अब ये क्रिकेटर हुआ कोरोना पॉजिटिव, पहले से है लीवर और किडनी में प्रॉबलम
पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। चाहे इसमें आम लोग हो या कोई स्पोर्ट्स मेन। इसी श्रेणी में दक्षिणी अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी है। वो अभी बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे है। पहले से ही लिवर और किडनी खराब होने के बाद अब वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है। 26 साल के सोलो एनक्वेनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी। सोलो एनक्वेनी पिछले एक साल से गुलियन बेरे सिंड्रोम (प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी हुई बीमारी) से जूझ रहे है।
सोलो एनक्वेनी अपने ट्विटर पर लिखते है पिछले साल मुझे जीबीएस ( प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र) हुआ था। और मैं पिछले 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा था। मै पूरी तरह ठीक होने की तरफ बढ़ रहा था कि मुझे टीबी हो गया। मेरे लिवर और किडनी खराब हो चुके है। अब मुझे जांच से पता लगा है कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे ये समझ में नहीं आ रहा को ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।
आपको बता दें कि सोलो एनक्वेनी 2012 में दक्षिणी अफ्रीका की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके है। सोलो एनक्वेनी का करार ईस्टर्न प्रोविंस से था। साथ ही सोलो एनक्वेनी वॉरियर्स फ्रैंचाइज के लिए भी खेलते है।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स ने फरवरी में पच्चास हजार रेंड का दान भी दिया था सोलो एनक्वेनी की मदद के लिए। सोलो एनक्वेनी तीसरे ऐसे क्रिकेटर है, जिन्हें ये घातक बीमारी हुई है। इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को ये बीमारी हुई थी। 37 साल के माजिद हक ने मार्च में ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, वहीं दूसरी ओर सरफराज की कोरोना से मौत हो चुकी है।