देश में पहले कोरोना वायरस की वजह से पहले ही संकट बढ़ा हुआ है. अभी कुछ वक़्त पहले ही देश में अंफाल तूफान ने खूब तबाही मचाई थी और अब चक्रवाती तूफान निसर्ग दस्तक दे रहा है. चक्रवाती तूफान निसर्ग गुजरात के तट पर 3 जून को दस्तक दे सकता है. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है. इस कारण चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों की निकालने का आदेश दिया है इसके साथ साथ आधा दर्जन से अधिक जिलों में एनडीआरएफ यानी नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की 10 टीमें तैनात की गई है. इस चक्रवाती तूफान निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ 23 टीमों को तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि ये चक्रवात मुंबई और पालघर के नजदीक पहुंच गया है. यह मुंबई में समुन्द्र के तट को हिट करने वाला है. ये चक्रवात मुंबई के लिए पहला गंभीर चक्रवात होगा. दरअसल, अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र मुंबई की ओर बढ़ रहा है, इसकी गति 11 किलोमीटर घंटा है. लेकिन इसके तूफान में बदलते ही हवा की गति 125 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. फिलहाल ये अभी मुंबई से 450 किलोमीटर दूर है.
गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात के अलर्ट के बीच गोवा में भी बारिश हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवात के असर से तटीय इल्लकें में तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी रहेगी.