देश में कोरोना वायरस के कारण और देश के आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंकों द्वारा ग्राहकों को बड़ी राहत दी जा रही है. यदि आप सस्ते में घर खरीदने की सोच रहे तो कोरोना वायरस के इस संकट में आपका ये सपना पूरा हो सकता है. क्योंकि इस दौर में होम लोन पर ब्याज दरें लगातार कम हो रही है. देश के अधिकतर बैंकों ने एक से ज्यादा बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है.
आपको बता दें कि इसी के तहत अब हाउसिंग लोन एचडीएफसी बैंक ने अपनी लोन पर ब्याज दर 0.20 फीसदी घटा दी है. ये नई दरें आज यानी 12 जून से लागू होने जा रही है. बैंक एचडीएफसी ने इस फैसले से सभी खुदरा होम लोन और नॉन हाउसिंग लोन के ग्राहकों को फायदा होने जा रहा है. इस फैसले के कारण ब्याज दरें 7.65 फीसदी से 7.95 फीसदी के दायरे में रहेंगी.
दरअसल एचडीएफसी बैंक की खुद ऋण लागत घटने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है. ये कदम एचडीएफसी बैंक द्वारा लिए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय स्टेट बैंक के ऋण ब्याज दरों में कटौती के अनुरूप है.
इसके अलावा पिछले महीने ही आरबीआई यानी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती कर इसे चार फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर का दिया था. इसके बाद भी लगातार लोन की ब्याज दरें कम हो रही है. लेकिन इस सबसे नुक़सान फिक्स्ड डिपॉज़िट करने वालो को हुआ है. क्योंकि अब उनको अपनी जमा पूंजी पर कम मुनाफा मिलने लगा है.
लेकिन ऐसी रिपोर्ट भी अाई है कि बैंकों और आरबीआई कि तरफ से राहत के बाद भी लोग होम लोन लेने में किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है.