सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के मनिकौली गाँव निवासी बबन कुमार की हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस ने अपह्रत युवक बबन कुमार को मुजफ्फरपुर टोल प्लाजा के पास से नाटकीय ढंग से बरामद किया है।
बताते चले की बीते बुधवार को मनिकौली निवासी दिनेश भगत ने अपने पुत्र की अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी।
जिसमे गाँव के ही रामबहादुर यादव व उसके पुत्र के ऊपर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा कि बुधवार को उसका पुत्र बबन कुमार घर का समान लाने पनिशल्ला चौक गया था। लेकिन देर रात तक वापस नही आया।
इसी बीच उसके पुत्र ने उन्हें फ़ोन कर बताया कि आरोपी उसको चार चक्के वाहन से अपहरण कर लिया है। इतना कह मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। जिसके बाद करवाई करते हुए सिंहवाड़ा थाना अध्य्क्ष अकमल खुर्सीद ने 24 घंटे के अंदर अपह्रत युवक को बरामद कर ली है।