वैसे आज हमारे देश में बेरोज़गारी की समस्या बढ़ चुकी है परन्तु अपने आप को अपडेट रख कर आप भी रोज़गार पा सकते हैं और खुशहाल जीवन बिता सकते है। ऐसी ही एक अपडेट ऐजे न्यूज़कास्ट आपके लिए लाया है आपको बता दें की राजस्थान में 13142 कांस्टेबल की वैकान्सी निकली है जिसके लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। यह नोटिफिकेशन राजस्थान पुलिस द्वारा जारी की गई है। इसके लिए आप 14 जून २०१८ तक आवेदन कर सकते है। इसका आवेदन ऑनलाइन होगा जिससे आपको तुरंत सारी जानकारी मिल जाएगी समय समय पर आपके फ़ोन पर रिमाइंडर और अपडेट आयंगे। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको आठवी पास होना ज़रूरी है। जनरल और ओबीसी को इसके लिए ४०० रुपए देने होंगे वही अन्य वर्ग को ३५० रूपए देने होंगे। इसके लिए आयु सीमा को 18 से 28 वर्ष रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करे।