सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर में दो पक्षो के बीच छेड़छाड़ को लेकर हुई मारपीट में 2 व्यक्ति जख्मी हो गए। इस संबंध में नरगिस खातून ने कहा कि उसका पड़ोसी मो परवेज, मो वकील, मो इस्तेखार, रौशनी खातून,अख्तरी खातून, रौशनी खातून ने घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुए अनाप सनाप बोलता रहता है। वही अख्तरी खातून के कहा कि मेरा पड़ोसी नरगिस खातून, मो मोस्तकीम,मो इरफान, अख्तरी खातून, नजमा खातून ने मेरे निजी जमीन के रास्ते पर पानी गिरा देता है। जिसमे मेरे परिवार के बच्चे गिरकर चोटिल हो जाता है। आज जब हमलोग ऐसा करने पर मना किये तो गाली गलौज करते हुए मेरे घर मे घुसकर लाठी डंडे से लैस होकर मुझे मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर मेरे गले से सोने का चैन व 2 हजार रुपैया छीन कर जान से मारने की धमकी दी है। थाना अध्य्क्ष बरुन कुमार गोस्वामी ने कहा कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है।
