-अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-प्रखंड क्षेत्र में आए दिन अघोषित बिजली कटौती से यहां के उपभोक्ता परेशान रहते हैं। शनिवार को भी सिंहवाड़ा के उपभोक्ता बिजली कटौती से हलकान बने हुए हैं।बताया गया है कि 33 हजार लाइन में तकनीकी समस्या के कारण बिजली सेवा में व्यवधान उतपन्न हुई।दोपहर बारह बजे गुल हुई बिजली समाचार लिखे जाने तक नही आई थी।वहीं उपभोक्त।सुबोधकांत साह,विजय ठाकुर,शंभू ठाकुर,
अहमद अली तमन्ने,सुधीरकांत मिश्र समेत कई लोगों ने बताया कि पावर सब स्टेशन में गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं देने से समस्या गहराती जा रही है।जरा सी तेज हवा चलने या बारिश होने पर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है।विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं, लेकिन हालत में बदलाव नहीं दिख रहा है।सिंहवाड़ा क्षेत्र में बिजली सप्लाइ में गड़बड़ी यहां की पहचान बन गयी है। बिजली बाधित होना मानो स्थायी समस्या बन गयी है।बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाइ व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन वास्तविकता में समस्या और गहराता जा रहा है।पावर सब स्टेशन में आयी छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण ही समस्या बड़ी होती जाती है।लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है।वहीं जेईई रवि भूषण ने बताया कि दिल्ली मोड़ के निकट 33 हजार लाइन में खराबी आई है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।