सहवाड़ा के भरवाड़ा दोसिमना चौक पर म¨हद्रा मोटर गैरेज में गुरूवार की रात भीषण अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
सहवाड़ा के भरवाड़ा दोसिमना चौक पर म¨हद्रा मोटर गैरेज में गुरूवार की रात भीषण अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। गैरज संचालक राकेश कुमार उर्फ छोटू मिस्त्री ने बताया कि दीप-अगरबत्ती जलाने के बाद दुकान बंद कर घर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। चौकी के नीचे से उठी आग की ¨चगारी ने कुछ पल में दुकान के सभी सामान को राख कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने पड़ोसी के गैरेज के पानी पंप को चालू कर के पानी डालना शुरू कर दिया।
दो घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस बीच दुकान के अंदर का जेनरेटर, वा¨शग मशीन, एयर कंप्रेशर, कागजात, उपस्कर आदि जल के राख हो गया। उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख के नुकसान का अनुमान है।