भारत से रहम की भीख मांगने वाला पाकिस्तान अपनी ना’पाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग की गई है जिसमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के दो जवान शहीद हो गए और तीन आम नागरिक घायल हो गए हैं। ये फायरिंग जम्मू के अखनूर सेक्टर में की गई है। पाकिस्तान की इस फायरिंग का बीएसएफ के जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है। लगातार हो रही फायरिंग को देखते हुए परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। इससे पहले शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक महिला घायल हो गई थी। पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने फतेह कदाल क्षेत्र में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड फेंका। धमाके में सीआरपीएफ के तीन जवान और एक महिला घायल हो गई।