आज कुशेश्वरस्थान मंडल के सभी 111 बूथों पर बूथ अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं शक्तिकेन्द्र प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का 53 वाँ संस्करण कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों ने ध्यान पूर्वक सुना।
मसानखोन शक्तिकेंद्र के बलहा बूथ पर हुई भव्य “मन की बात” कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा उपस्थित हुए एवं कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ”मन की बात” कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना।
“मन की बात”कार्यक्रम के उपरांत मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा के नेतृत्व में मसानखोन शक्तिकेंद्र के सभी बूथ एवं शक्तिकेंद्र टीम के सदस्यों के घरों में पार्टी का झंडा एवं दरबाजे पर “मेरा परिवार भाजपा परिवार”का स्टिकर लगाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रमीणों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चहुमुंखी विकास हुआ है एवं समाज के अंतिम पंति में खरे लोगों तक विकास पहुंचा है।
मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा ने कहा कि आजादी के बाद यदि किसी ने गरीबों की चिंता की तो शिर्फ़ व शिर्फ़ मोदी जी ने की।
श्री झा ने देश हीत एवं गरीब हीत में एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान लोगों से किया।
बैठक में शक्तिकेंद्र प्रभारी शोभा कान्त झा,शक्तिकेंद्र प्रमुख कपिलदेव महतो,शक्तिकेंद्र सह प्रमुख चंचल कुमार सिंह,महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्षा रेणु कुमारी, मंडल महामंत्री मिंकू कुमार यादव,अमरेंद्र सिंह,संजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार झा,शम्भू कुमार सिंह,अशोक साह, रामचंद्र चौधरी,अनिल पासवान सहित सभी बूथ टीम के सदस्य एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।