सिंहवाड़ा-मब्बी ओपी व सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने अंतरजिला बाइक लुटेरे गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को मास्टरमाइंड के साथ गिरफ्तार करने में टेक्निकल सेल व पुलिस को कामयाबी मिली है।शुक्रवार को सिंहवाड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गत 16 सितंबर की रात सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के रामपुरा गांव के अजीत चौबे समेत आधा दर्जन घरों में हुई चोरी के संबंध में पुलिस को इनकी तलाश थी।टेक्निकल सेल की टीम मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लागतार इनलोगों पर निगरानी रख रही थी।छापेमरी के दौरान सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के अतरबेल से जब ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से पहुंचे तो पुलिस ने चार शातिरों को धड़ लिया।गिरफ्तार किए गए गिरोह का मास्टरमाइंड सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत कोरा के बिरजू मंडल के बेटे सोनू मंडल,मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना अंतर्गत जहांगीरपुर के कपेश्वर साह के बेटे सुधीर कुमार,कटरा थाना अंतर्गत बंधपुरा के चुल्हाई पासवान के बेटे सोनू पासवान व तेहवारा के अमीरी साह के बेटे राजीव कुमार के पास से चोरी की एक कार व चार मोबाइल बरामद किया गया है।रामपुरा में चोरी किये गए रूपये को इनलोगों ने खर्च कर दिया।स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि ये लोग मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर व मधुबनी समेत आसपास के जिलों में बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।सोनू का आपराधिक इतिहास रहा है।उसे पूर्व में भी नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।पूछताछ में इनलोगों ने कटासा के मो अजहर के बेटे मो फैयाज उर्फ दुलारे को हथियार बेचने की बात बताई।जिसके बाद पुलिस ने कटासा में छापेमारी कर दुलारे को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से एक 9एमएम की गोली व एक खोखा बरामद हुआ है।वहीं,गिरोह के एक अन्य सदस्य कलिगांव पंचायत के गोगौल से सिंहेश्वर यादव के बेटे अवधेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक को भी बरामद किया है।सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर लूट की घटना को अंजाम देने में चोरी की गाड़ी इस्तेमाल करते थे।पकड़े गए सभी लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।उन्होंने बताया कि रामपुरा में हुई चोरी मामले का उदभेदन करने वाली टीम में शामिल यातायात डीएसपी बिरजू पासवान,मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार,सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के अलावा टेक्निकल सेल के रामबाबू व उनके साथियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।